जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो में सुबह 6:06 बजे एनएच 33 स्थित हिल सिटी के रहने वाली महिला अंजना सिंह का चोरों ने सोने का चेन झपट्टा मारकर कर फरार हो गया. महिला अंजना सिंह ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया. मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को अंजना सिंह ने बताया कि वे प्रतिदिन प्रातः मॉर्निंग वॉक में जाया करती है, जब वह अपने फ्लैट हिल सिटी से निकलकर बिग बाज़ार की ओर जा रही थी तब उसके सामने एक उचक्का को तेज रफ्तार से काले रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल से आते देखा. (नीचे भी पढ़ें)
महिला को लगा कि उचक्का उसका मोबाइल छीनना चाह रहा है लेकिन इसी बीच मौके देखकर उचक्का ने अंजना सिंह के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और तेज रफ्तार से गाड़ी डिमना चौक की ओर लेकर भाग गया. महिला ने कुछ दूर उसका पैदल ही पीछा किया परंतु वह भागने में सफल रहा. महिला ने सोने की चेन की कीमत 70 हजार बताया. उचक्का ने झपट्टा इतना तेज मारा था कि उसके नाखून से महिला का गर्दन लहूलुहान हो गया. सूचना मिलने के बाद महिला अंजना सिंह के साथ भाजपा नेता विकास सिंह मानगो थाना जाकर मामले की लिखित शिकायत करते हुए रास्ते में लगे हुए सीसीटीवी को खंगालने की बात कही है.