जमशेदपुर : सामाजिक संस्था सत्यम संजीवन संघ समिति ने बर्मामांइस की दास बस्ती, जेम्को स्थित लक्ष्मी नगर में सामुदायिक भवन खोले जाने के लिए जमशेदपुर के कार्यपालक कृष्ण कुमार को मांग पत्र सौंपा हैं. इस पत्र के जरीये बताया गया है कि समुदायिक भवन के खुलने से महिलाओं को निःशुल्क काम करने का हुनर सिखाया जाएगा. वहीं उन महिलाओं को सरकार की हर योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया जाएगा. सके साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर के साथ स्वावलंबी बनाने के लिए इस शिविर द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा. इसके अतिरिक्त महिलोओं को सिलाई- कढ़ाई, मोमबत्ती बनाना, अगरबत्ती, फेनाइल जैसे कई स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. मांग पत्र में लिखा गया है कि समुदायिक भवन को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोला जाएगा. . इसमें मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष कंचन सिंह, आनंद, अशोक, आकाश, रोहित उपस्थित थे.
Jamshedpur-सामाजिक संस्था सत्यम संजीवन संघ समिति ने की सामुदायिक भवन खोलने की मांग
[metaslider id=15963 cssclass=””]