जमशेदपुर : सामाजिक संस्था सेवा परमो धर्म की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सरकारी रैंन बसेरा में रहने वाले दो, छाया नगर के रोहित तथा विवेकानंद आश्रम के मुखिया तपो साढ़ सभी दिव्यांगों को पुष्प हार, कंबल तथा जैकेट प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही उनके स्वस्थ जीवन व उज्वल भविष्य की कामना की गयी. इस अवसर पर पवन अग्रवाल ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा दिव्यांग को ही अपनी शक्ति बनाते हुए जीवन मे आगे बढ़ना है. रैन बसेरा में रहने वाले व्यक्ति के पैर का जल्द ही इलाज भी कराया जाएगा. पवन अग्रवाल ने पिछले तीन महीने से दिव्यांगों को पेंशन नहीं मिलने पर दुःख व्यक्त किया तथा सरकार से जल्द पेंशन की राशि बैंक खातों में ट्रांसफर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग गरीबों को एक हजार की राशि से काफी राहत मिलती है. इस दौरान संस्था की ओर से सतनाम सिंह सत्ते, कमल किशोर वर्मा, मोनू अग्रवाल, हरिविलास दास, नागेंद्र राय, उमेश साव तथा मितरू प्रधान उपस्थित थे.