जमशेदपुर : जमशेदपुर के समाजसेवी चंदन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि रामनवमी के दिन जिन नेताओं ने शहर में बवाल करने की साजिश रची थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने डीसी और एसएसपी की प्रशंसा की कि किस तरह अधिकारियों ने इस साजिश को बेनकाब किया और शहर को दंगे की आग में झोंकने की जो साजिश की गई थी उसको कामयाब नहीं होने दिया. चंदन यादव ने पूरे मामले की जांच कराने के बाद जो भी दोषी नेता पाए जाते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.