

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत आशियाना गार्डन परिसर में कुत्ते को घेरकर मारने के मामले में दोस्त एनिमल वेलफेयर के संस्थापक आकाश डे के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. आकाश डे ने संयुक्त सचिव अशोक विहानी के कार चालक, सहायक सचिव अनिल गोगन के कार चालक, अंकुश अग्रवाल के कार चालक और आशियाना गार्डन के गार्ड राजू पर आरोप लगाया है. घटना 2 फरवरी से 12 फरवरी के बीच की है. आकाश डे ने पुलिस को बताया कि आरोपियों द्वारा सोसाइटी में एक कुत्ते को बेहरमी से पीट पीट कर मार दिया गया है. इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]