जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के न्यू ग्वाला बस्ती से बहू सिंधु 50 हजार रुपए नकद व गहने लेकर गायब हो गई है. इस मामले में उमरावती ने सोमवार को सोनारी थाने में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उमरावती ने पुलिस को बताया कि 10 जून को निर्जला एकादशी व्रत रखने के कारण सभी जल्दी सो गए थे. सुबह जब उठे तो देखा कि उनकी बहू सिंधु घर पर नहीं है, उसका 2 साल का बेटा भी गायब था. उसने अलमारी खुली तो पता चला कि नकदी और गहने भी गायब हैं. इस मामले में अमरावती ने अपनी बहू सिंधु और सिंधु की मौसी कयांति देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.