
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत रोड नंबर-5 में रविदास द्वारा हेते गैंग के सियाल को गोली मारने और फिर देर शाम हेते गैंग के द्वारा रविदास के भाई को चाकू मारे जाने की घटना के बाद इलाके में तनाव काफी बढ़ गया है. इसको देखते हुए शनिवार को कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह शहर पहुंचे. हालांकि डीआईजी को एक्सएलआरआई में होने वाले एक कार्यक्रम में भी शामिल होना है. शहर पहुंचने पर सबसे पहले वे सोनारी स्थित फनी महतो के घर पहुंचे,, जहां रविदास ने सियाल को गोली मारी थी. फनी महतो के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. (नीचे भी पढ़ें)

आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ भी की गई. डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि वे खुद ही जांच करने पहुंचे है. सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ में घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पता चल गया है. जल्द ही उन्हे पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि शुक्रवार की दोपहर रविदास ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर हेते गिरोह के सदस्य सियाल को गोली मार दी थी. सियाल जान बचाते हुए फनी महतो के घर पर जा घुसा था, जहां रविदास ने घर के अंदर फायरिंग कर दी थी. देर शाम जब रविदास का मौसेरा भाई धनंजय दास थाना पहुंचा, तो हेते गैंग के लोगों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था.