जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी मरारपाड़ा में स्क्रैप कारोबारी लालजी प्रसाद पर हुई फायरिंग के मामले में यह बातें सामने आयी है कि अजय गौड़ ने ही गोलियां चलायी है. अजय गौड़ को लेकर पुलिस द्वारा की गयी लापरवाही के कारण यह घटना घटी. बताया जाता है कि सोनारी के दोमुहानी के अपराधी गिरोह का वह सदस्य है. वह इससे पहले अगस्त माह में भी फायरिंग अजय गौड़ ने ही लालजी प्रसाद पर की थी. लेकिन लालजी प्रसाद के हमलावरों को गिरफ्तार तो किया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी अजय गौड़ को गिरफ्तार नहीं किया गया. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)
वह सोनारी क्षेत्र में ही घुमता रहा और इस तरह का आपराधिक घटना को अंजाम दे दिया. इसको लेकर लोगों में भी गुस्सा है. पुलिस पर ही सवाल उठाये गये है. सवाल यह है कि अगर अगस्त में अपराधी ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया था तो फिर कैसे अजय गौड़ सोनारी क्षेत्र में ही घुमता रहा और अपराधिक घटना को अंजाम दे गया. इस घटना को लेकर सीसीटीवी भी सामने आ गया है. (नीचे भी पढ़ें)
सीसीटीवी में यह बातें सामने आयी है कि अपराधी अजय गौड़ ने ही फायरिंग की है. गाड़ी कोई और चला रहा था जबकि गोली अजय गौड़ ही चला रहा था. बताया जाता है कि लालजी प्रसाद पर इससे पहले भी फायरिंग की गयी थी. उस वक्त कहा गया था कि लूटपाट के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन यह आपराधिक घटना था और लूटपाट नहीं बल्कि रंगदारी के लिए घटना को अंजाम दिया गया. अब पुलिस पर सवाल उठ रहे है कि कब तक अपराधी पकड़े जाते है, जिनका चेहरा भी अब सामने आ गया है.