jamshedpur-Sonari-Gurdwara- सोनारी गुरुद्वारा प्रधान को सीजीपीसी संचालन कमेटी ने लिखा पत्र, सच्चे सिख होने का सबूत दें और चुनावी प्रक्रिया में सहयोग करें, नामांकन के लिए 7 दिनों का दिया समय

राशिफल


जमशेदपुर: सीजीपीसी संचालन समिति की चुनाव कमेटी के कन्वेनर सरदार भगवान सिंह ने सोमवार को सोनारी गुरुद्वारा के कार्यकारी प्रधान तारा सिंह को एक पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि आपका समय काल समाप्त हो चुका है. अब तक की परंपरा यह रही है की तत्कालीन प्रधान नए प्रधान बनाने के लिए चुनावी प्रक्रिया करता है, परंतु आज तक आपने नए प्रधान का चुनाव करवाने में कोई रुचि नहीं दिखाई है. फ्लस्वरुप जिसके कारण सोनारी की संगत द्वारा स्वयं चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई है. उपरोक्त प्रक्रिया में अभी तक तीन उम्मीदवार सरदार बलबीर सिंह, हरभजन सिंह व रवेल सिंह ने आवेदन पत्र दिए हैं. आपसे भी आग्रह है कि सोनारी क्षेत्र में शांति, विधि व्यवस्था एवं धार्मिक मर्यादा बहाल करने हेतु सात दिनों के अंदर सोनारी की संगत से कोई भी उम्मीदवार अपना आवेदन दे सकता है. पत्र में कार्यकारी प्रधान तारा सिंह से सहयोग करने की अपील की गई है. पत्र की एक प्रति अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीणा एवं थाना प्रभारी सोनारी अंजनी कुमार एवं चुनाव पद के तीनों उम्मीदवार को भी देते हुए गुरुद्वारा के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा की गई है. चुनाव प्रभारी भगवान सिंह ने तारा सिंह से अनुरोध किया है कि वह सच्चे सिख होने का सबूत दे और तत्काल चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!