जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा में प्रधान पद के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को एक नया मोड़ आया. चुनाव की मांग पर अड़े विपक्षी खेमे ने गत एक मई को यहां पक्ष को चुनौती देते हुए चुनावी प्रक्रिया का नोटिस चस्पा किया था. वह अल्टीमेटम 20 मई को पूरा होगा, जिसके तहत नामांकन जमा लिया जाएगा. वहीं विपक्ष ने यहां चुनाव कराने के लिए बनाई गई कमेटी में सीजीपीसी संचालन कमेटी के सरदार भगवान सिंह को प्रमुख बनाते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की बागडौर सौंप दी गई है. बुधवार को सोनारी वेस्ट में विपक्ष की बैठक में यह निर्णय लिया गया और भगवान सिंह को ज्ञापन देकर उसके लिए अधीकृत किया गया. वहीं, सोनारी के बलवंत सिंह, हरजीत सिंह व सुरजीत सिंह चुनाव कमेटी में सहायक की भूमिका में रहेंगे. भगवान सिंह को यह भी कहा गया है कि संविधान मुताबिक 14 अप्रैल को वैसाखी के दिन यहां वार्षिक आय का लेखा जोखा सार्वजनिक किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया. इसे लेकर सोनारी की संगत में रोष भी बना हुआ है. बहरहाल, प्रधान पद के उम्मीदवार से विपक्ष की ओर से बलबीर सिंह गिल नामांकन करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. पक्ष की ओर से फिलहाल इस मामले में अब तक यही बात कही जा रही है कि सोनारी गुरुद्वारा का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो चुका है और 2024 तक तारा सिंह गिल ही प्रधान स्वीकार किए गए हैं. ऐसे में 20 मई को नामांकन प्रक्रिया के दौरान यहां विवाद के पूर्ण आसार बने हुए दिख रहे हैं.