जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा में प्रधान पद के चुनाव को लेकर विवाद बना हुआ है. पिछले दिनों यहां दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद शनिवार को विपक्षी खेमा गोलबंद होते हुए एसडीओ संदीप कुमार मीणा के दरबार पहुंचा. उन्होंने यहां अब तक की पूरी वास्तुस्थिति से एसडीओ को ज्ञापन के द्वारा ध्यान आकृष्ट कराते हुए गुरुद्वारा के संविधान की रक्षा और प्रधान तारा सिंह गिल के तानाशाही रवैये से न्याय दिलाने की अपील की. विपक्षी खेमे के प्रमुख लीडर गुरदयाल सिंह व प्रधान पद के उम्मीदवार बलबीर सिंह गिल के नेतृत्व में विपक्ष के लोग एसडीओ से मिलने गए थे. उन्होंने गत 25 अप्रैल को हुए हंगामे की सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की बात भी कही.(नीचे भी पढ़े)
बताया गया कि वे चुनावी प्रक्रिया आरंभ करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से मांग पत्र देने गए थे, जहां तारा सिंह उत्तेजित हो गए. 2024 तक खुद के प्रधान बने रहने और बाद में भी गुरमुख सिंह मुखे ही यहां प्रधान बनाएंगे ऐसा बयान देने लगे. जब इसका विरोध किया तो तारा सिंह के इशारे पर हरजीत सिंह हमारे समर्थक गुरदयाल सिंह पर हाथ उठाया. विवाद बढ़ने पर तारा समर्थक गुरप्रीत ने लाठी निकाली और बलबीर सिंह पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला शांत तो करा दिया लेकिन जो वास्तुस्थित है वह कभी भी बड़ी घटना को दावत दे सकती है. ज्ञापन देने वालों में हरभजन सिंह, हरजीत सिंह, जोगेंद्र सिंह, सतबीर सिंह, बलवंत सिंह आदि शामिल थे.