
जमशेदपुर : सोनारी युवा ब्रिगेड के द्वारा निर्मल नगर दुमाहनी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. कैंप में बस्तीवासियों को वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक किया गया और करीब 300 लोगों को वैक्सीन लगवायी गयी. इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष सह धनबाद के प्रभारी अभय सिंह, युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष किशोर ओझा, महामंत्री विनोद उमंग, उपाध्यक्ष सोम, राजा साकरे, महावीर कर्मकार, अरुण, सुनील दास, देवाशीष धीवर, सूरज मछुआ, गुरुपादो, नरेश समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.