Jamshedpur sopodera land dispute : सोपोडेरा में प्रशासन ने 1.34 एकड़ जमीन पर सही मालिक को दिलाया कब्जा, एलआरडीसी के निर्देश पर जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने की कार्रवाई

राशिफल

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा के शांति नगर में सोमवार को प्रशासन द्वारा प्लॉट संख्या 1560 की कुल 1.34 एकड़ भूमि पर उसके हकदार जुझार हो को दखल दिला दिया गया. उक्त जमीन पर समीर कुमार दास का कब्जा था, जिसको लेकर विगत 2020-21 से ही एलआऱडीसी के यहां विवाद चल रहा था. सोमवार को एलआरडीसी के निर्देश पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल व अन्य अधिकारियों ने उक्त जमीन की मापी कर उसके सही हकदार जुझार हो को दखल दिला दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

एलआरडीसी के निर्णय के बाद अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सीआइ हिम्मतलाल महतो, आमीन एवं परसुडीह पुलिस दलबल के साथ शांति नगर पहुंचे. उन्होंने पूरी 1.34 एकड़ जमीन की मापी कर उसे चिह्नित करने के बाद उसके सही हकदार जुझार हो को सौंप दिया.  नापी कर चिन्हित किया गया. सीआइ हिम्मतलाल महतो ने कहा कि 2020-21 मैं ही यह मामला दर्ज हुआ था जिस पर एलआरडीसी के निर्देश के बाद सही हकदार जुझार हो को दखल दिला दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

उधर जमीन पर अब तक काबिज समीर कुमार दास का कहना है कि उन्होंने 20-25 वर्ष पूर्व एग्रीमेंट के आधार पर चार कट्ठे का प्लॉट लिया था जो मामला कोर्ट में लंबित था. आज उक्त प्लॉट में एलआरडीसी के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि उनका अकेले का नहीं है, बल्कि पूरे प्लॉट पर, एक एकड़ 34 डिसमिल पर भी कारवाई हो. उन्होंने बताया कि पूरे प्लॉट पर घर बने हुए हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!