
जमशेदपुर : पिछले करीब सात महीने से अधिक समय से लॉकडाउन की मार झेल रहे साउंड, लाइट, टेंट हाउस, बैंड पार्टी वालों व डेकोरेटरों ने बुधवार को ऑल डेकोरेशन संघर्ष समिति के बैनर तले पैदल मार्च निकाला. इस तरह वे उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. वहीं स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनस्थल पर पहुंचे. वहां पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी कर बस से ले जाया गया. बताया जाता है कि कोरोना जांच के बाद उन्हें छोड़ा जायेगा.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही लाउट, साउंड, टेंट वालों समेत डेकोरेटरों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीत होती जा रही है. सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त लोगों केबच्चे भूखे सोने को विवश हैं. अत: देश भर में अनलॉक 5.0 के तहत जिस प्रकार शादी-विवाह आदि कार्यक्रमों में 200 लोगों की अनुमति दी जा रही है, उसी तरह राज्य सरकार भी अनुमति दे, ताकि ये लोग भी रोजी-रोटी कमा कर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. इस दौरान समिति की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर राज्य सरकार के समक्ष उक्त मांग रखी गयी. प्रदर्शन में समिति के सभी सदस्य व कारीगर शामिल थे.