

जमशेदपुर: 17th रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप जमशेदपुर में शुरू हुआ. पहली बार मानगो मून सिटी ग्राउंड में पुरुषों के लिए, जबकि जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिलाओं के मैच खेले जा रहे हैं. उद्घाटन मैच जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी और झारखंड के बीच खेला गया, जिसमें झारखंड की टीम विजयी रही. उधर मानगो मून सिटी ग्राउंड में केरल और यूपी के बीच मैच में यूपी की टीम विजयी रही. यह चैंपियनशिप 14 मार्च तक चलेगा. फाइनल के दोनों वर्गों के मैच मानगो मून सिटी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]