जमशेदपुर: टेल्को क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को अंडर- 19 इंटर कोचिंग सेंटर क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. यह मैच केबल क्रिकेट अकादमी बनाम झारखंड क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया.झारखंड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केबल क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया. जबाब में झारखंड क्रिकेट अकादमी 19 ओवर में 91 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गयी. केबल अकादमी के मास्टर आयुष ओझा को मैन ऑफ द मैच चुना गया, आयुष ने फाइनल मैच में 20 रन व पांच विकेट भी झटके थे.(नीचे भी पढ़े)

झारखंड क्रिकेट अकादमी के विशेष दत्ता को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया, दत्ता ने सीरीज में 173 रन बनाए. केबल अकादमी के आदित्य सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया. उन्होंने सीरीज में कुल 15 विकेट झटके. टेल्को क्रिकेट कोचिंग सेंटर के दुर्गेश कुमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. विदित हो कि इस चैंपियनशिप का आयोजन टेल्को क्रिकेट कोचिंग सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया था.(नीचे भी पढ़े)

इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था. मैच लीग सह नाक आउट मैच खेले गए. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा मोटर्स के प्रमुख प्रशासन व सुरक्षा, वीएन सिंह व अचिंत्य सिंह, प्रमुख- सीएसआर मौजूद थे. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर आशीष रंजन सेन, सीनियर मैनेजर टाउन एडमिन एंड स्पोर्ट्स, जीबी सिंह, सीनियर ऑफिसर स्पोर्ट्स और भारत भूषण सिंह, सीनियर ऑफिसर टाउन एडमिन टाटा मोटर्स, और काजल दास सभी टीम के सदस्य उपस्थित थे.