
जमशेदपुर : जमशेदपुर अंडर 13 सब जूनियर बालक तथा बालिकाओं की टीम आगामी 4 से 6 नवंबर तक हजारीबाग में आयोजित होनेवाली स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेगी. इसका प्रशिक्षण शिविर जमशेदपुर के तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में लगाया गया. शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधक का खास योगदान रहा. अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह के मार्गदर्शन में यह कैंप संपन्न हुआ. जमशेदपुर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके सिंह का भी योगदान रहा.

टीम में ये हैं शामिल
बालक टीम में आयमन बादशाह, सैयद आरिज ( डीबीएमएस, कदमा) देवाशीष महतो, शेख अब्दुल रेहान, मोहम्मद आबिद, यूसुफ मिन्हाज, ( गोविंद विद्यालय तामोलिया ) अविनाश पूर्ति, आशुतोष मिश्रा ( बाल्डविन कदमा ) आनंद कुमार मिश्रा, ( केपीएस, कदमा) वेदांश खेतान (लोयोला बिष्टुपुर), कृष्ण मिश्रा (सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर) मोहम्मद फरदीन हुसैन, (चर्च स्कूल बेल्डीह), कोच अजहर खान, मैनेजर समीर कुमार शामिल हैं. वहीं, बालिका टीम में जैन सेन जेवियर, श्रेयसि दास, आद्या भूषण, सुरैना खान
(कॉन्वेंट), गीतांजलि, सताक्षी, तनु ,अनुष्का , अल्व्या (बॉल्डविन कदमा), कशिश (लोयोला, टेल्को ), आयशा (गोविंद विद्यालय, तामुलिया), पार्वती (दयानंद आर्य वैदिक स्कूल, सोनारी), कोच अंजली सौरभ, मैनेजर ईशा सिंह शामिल है.