जमशेदपुर: 19वां आरएसएससी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रजनी मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच मां स्पोटिंग क्लब सोरोडेरा व कमल बोदरा एफसी के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला मां स्पोटिंग क्लब सोपोडेरा ने आसानी से जीत लिया. विजेता टीम को पचास हजार नकद व ट्ऱॉफी नव युवक समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुहा ने प्रदान किया.(नीचे भी पढ़े)
साथ ही उपविजेता टीम को 30 हजार नकद व ट्रॉफी जाने माने क्रिकेटर काजल दास ने प्रदान किया. इसके अलावा मैन आफ द मैच का पुरस्कार अमन सोरेन, वेस्ट गोलकीपर का खिताब मां स्पोटिंग क्लब के खिलाड़ी को समाजसेवी भरत सिंह ने दिया. इसी तरह कमल बोदरा के गोलकीपर गदाधर मोहंती को मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में आरसीसी के कमल, प्रदीप गुहा (छोटका )दिलीप, तरुण, दीपक, विक्की, सुसेन , शिबू, गोल्डी, सोनू कोच्चि, टकलू, शिवम, बबाई, राजू, फंटूश, आदि का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा.