
जमशेदपुर : सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण कल्याण संगठन की अध्यक्ष रानी गुप्ता मंगलवार को साकची स्थित जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी तथा सिटी एसपी से मिल कर उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने कोरोना काल के दौरान किये गये कार्यों के लिए पूरी टीम को बधाई दी. रानी गुप्ता ने कहा कि मार्च 2020 कोरोना का प्रकोप पूरे देश में बडी तेजी से फैला था, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री के निर्देश पर सभी स्कूल, कॉलेज , बाजार, मॉल, दुकान बंद कर कर दिये गये थे, उसके बाद राज्य सरकार द्वारा दिये गये कोरोना गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करवाने व सफाई अभियान में अहम भूमिका रही. ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर संगठन के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस दौरान ज्योति दास, सतीश पांडे, महावीर सिंह व अन्य उपस्थित थे.