jamshedpur ssp crime meeting – जमशेदपुर के एसएसपी ने की क्राइम मीटिंग, थानेदारों को तत्काल ये सारे कदम उठाने के दिये सख्त आदेश

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग की. इस क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को कहा गया कि वे लोग लंबित कांड का शीघ्र निष्पादन करें. इसके अलावा लंबित वारंट और कुर्की का वारंट का तत्काल तामिला करने को कहा गया है. छोटे अपराधों को भी रोकने पर फोकस करने को कहा गया. इसके अलावा सघन गश्ती, छापामारी करते हुए बैंक और एटीएम की सुरक्षा का इंतजाम करने को कहा गया. इस दौरान यहां कहा गया कि नशाखोरी और नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया. अड्डाबाजी और छेड़खानी को किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं करने और तत्काल सख्ती बरतने का आदेश थानेदारों को दिया गया. इस दौरान गश्ती दलों को किसी तरह का सूचना आने के बाद रियल टाइम में रिस्पांस देने को कहा गया. इस दौरान यह आदेश दिया गया कि गश्ती दल लगातार सड़कों पर रहे. सुबह से लेकर रात तक किसी तरह का कोई अपराध नहीं हो, इसको पहले रोके और अगर अपराध हो गया तो उसको अंजाम तक पहुंचाये. अपराधियों का मनोबल किसी भी हाल में बढ़ना नहीं चाहिए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!