
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना और साइबर डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साइबर थाना में पेंडिंग केस को जानकारी ली और पेंडिंग केस को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने थाना में कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी. थाना में प्रिंटर और पुराने हो चुके कंप्यूटर से जुड़ी समस्या के बारे में कर्मचारियों के द्वारा बताया गया साथ ही थाना में वाहन ना होने के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई. डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि थाने में लगे कंप्यूटर को जल्द से जल्द अपग्रेड करवाया जायेगा ताकि काम में तेजी आ सके. जहां तक बात है वाहन की तो फिलहाल अभी वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा सकता. वहीं थाने में मैन पावर की कमी भी जल्द दूर की जाएगी. उन्होंने साइबर डीएसपी जयश्री कुजूर को साइबर को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने का भी निर्देश दिया. यह अवेयरनेस प्रोग्राम शहर के स्कूल और कॉलेजों में कराया जाए ताकि लोग साइबर क्राइम के प्रति जागरूक हो और इसे रोकने में सहायता मिल सके. उन्होंने बताया कि थाने में तीन साल के दौरान 55 से 60 मामले ही पेंडिंग है जिसे जल्द से जल्द निपटा लिया जाएगा. उन्होंने थाना के बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी टीम की सराहना भी की.