

जमशेदपुर : बिरसागनर में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य आरंभ हो गया है. आस्था ट्विन सिटी के समीप हुरलुंग लालटांड स्थित सरकारी भू-भाग पर आज प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमि पूजन किया गया. 9 तल्ला अपार्टमेंट में कुल 9592 आवास बनाने के लिए कार्य आरंभ किया गया है. निर्माण में लगी 8 कंपनी के द्वारा 4 जेसीबी के माध्यम से नींव खुदाई का कार्य आरंभ किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

तीन वर्षों में काम पूरा करने का लक्ष्य : करोड़ों की इस सरकारी योजना का काम लगभग तीन वर्षों में पूरा किया जाना है. इस योजना के तहत ऐसे लोगों को आवास आवंटित किया जायेगा, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं और जिनके पास घर व जमीन कुछ भी नहीं है. शुरुआत में कुछ लोगों द्वारा विरोध करने का प्रयास किया गया था, परंतु थाना प्रभारी बिरसानगर पुलिस बल एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के आगमन की सूचना मिलने के बाद विरोध करने वाले लोग वहां से निकल गये.