jamshedpur-State-Athletics- स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चाईबासा की बसंती कुमारी ने जीता स्वर्ण पदक

राशिफल


जमशेदपुर:जमशेदपुर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिला की बसंती कुमारी ने 5000 मीटर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.कनिष्का कुमारी गोराई ने बालिका वर्ग अंडर 16 लंबी कूद में कांस्य पदक और लक्ष्मी सामद बालिका वर्ग अंडर 14 में 60 मीटर में कांस्य पदक जीता है. उनकी जीत पर पश्चिम सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक झारखंड सरकार की मंत्री जोबा माझी, संरक्षक मुकुंद रूंगटा,अध्यक्ष नितिन प्रकाश,उपाध्यक्ष नीरज संद्वार,केशव मिश्रा,महासचिव अजय कुमार नायक,कोषाध्यक्ष दीपक पासवान ने बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!