जमशेदपुर : जमशेदपुर के डिमना स्थित झारखंड वेंडर यूनियन के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शिरकत की. इस सम्मान समारोह में राज्य भर के स्ट्रीट वेंडरों ने हिस्सा लिया. वहीं कार्यक्रम में मौजूद स्ट्रीट वेंडरों को सरयू राय ने सम्मानित भी किया. सरयू ने यूनियन प्रयासों की सराहना करते हुए व्यवस्थित रूप से इस व्यवस्था को संचालित करने में उनकी भूमिका को समाज के लिए अहम बताया. श्री राय ने स्ट्रीट वेंडरों को समाज का हिस्सा बताया और यूनियन की कार्यशैली को उनका मार्गदर्शक. उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों के कल्याण में यूनियन भी भूमिका को अहम बताया. वहीं राज्य के हर शहर में स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित करने के लिए इनके प्रयासों की सराहना की. वही समारोह में मौजूद वक्ताओं ने स्ट्रीट वेंडरों के लिए यूनियन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को एक छत के नीचे आकर अपनी आवाज बुलंद करने को कहा गया. वहीं स्ट्रीट वेंडरों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई.