
जमशेदपुर : युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ज्योतिष यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार को धन्यावाद दिया है. उन्होंने कहा है कि विगत एक माह से लगातार गोपनय सूचना मिल रही थी कि गोदाम से बड़े पैमाने पर सरकारी अनाज की कालाबाजारी गोदाम के नियुक्त पदाधिकारी के माध्यम से की जा रही है। जिसमें लाखों-लाख रूपये का वारा न्यारा मिलीभगत कर की जा रही है। कांग्रेस नेता ज्योतिष यादव ने कहा कि जब अनाज घोटालेबाज की पुख़्ता जानकारी हो गई, तब इस महाघोटाले व हेराफेरी की शिकायत जिले के उपायुक्त सूरज कुमार से की गई, जिस पर उपायुक्त ने गोपनीय रूप से सरकारी अनाज के घोटालेबाज पदाधिकारी और संदिग्ध भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए उच्चस्तरीय पदाधिकारियों की टीम गठित की, जिसमें एसडीओ, डीडीसी, डीडीएआर, सिटी एसपी, सीओ, बीडीओ जमशेदपुर को शामिल किया गया। इस टीम द्वारा चारों गोदामों को सील करा कर शिक्षकों की टीम को लगाकर बोरों की गिनती करवाई गयी, जिसमें चावल, गेहूं, नमक की हेराफेरी कालाबाजारी को पकड़ा गया। कांग्रेस नेता ज्योतिष कुमार ने कहा है कि गोदाम के एजीएम की देख-रेख में अनाजों को इकट्ठा भी किया जाता था, जो प्रमाणित करता है कि स्टॉक से अधिक मात्रा में अनाज गोदाम में मिले हैं। अनाज की हेराफेरी व महा घोटाला करने की संस्कृति लगता है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल से ही चली आ रही है। इसे किसी भी कीमत पर कांग्रेस गठबंधन की सरकार में नही चलने दिया जाएगा। झारखण्ड को लूटने वाले भ्रष्टाचारी पदाधिकारी अपनी सेवा छोड़ें, ईमानदार युवाओं को नौकरी कर सेवा देने दें। ज्योतिष यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची मंत्रालय जा कर खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरॉव से मिल कर घोटालेबाज पदाधिकारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई करने तथा उनकी सम्पति जब्त करने, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला चलाने का मांग पत्र सौंपेगी। उपरोक्त अनाज घोटाले को पर्दाफाश करने में कांग्रेस नेता राहुल गोस्वामी, आमिर सोहल, अभिजित सिंह ने सहयोग प्रदान किया।