
जमशेदपुर : लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचल कर मारने के खिलाफ मंगलवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) जमशेदपुर नगर कमेटी की ओर से साकची गोलचक्कर पर एक सभा की गई। साथ ही योगी-मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव विमल दास ने कहा कि साम, दाम, दंड, भेद हर तरीके से कोशिश करके भी जब भाजपा सरकार किसान आंदोलन को दबा नहीं पाई तो अब बौखलाहट के कारण किसानों पर बेइंतेहा हैवानियत दिखाते हुए ज़ुल्म कर रही है। (नीचे भी पढ़ें)

विमल दास ने कहा कि आज पूरा देश योगी-मोदी सरकार को धिक्कार रहा है। हमारी पार्टी देश की आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगी-मोदी सरकार के खिलाफ मुकम्मल जन आंदोलन निर्माण कर रही है और किसान आंदोलन की जीत सुनिश्चित है। आज के कार्यक्रम में जमशेदपुर नगर कमेटी से अमित राय, चंदना बनर्जी, सोहन महतो, युधिष्टिर कुमार, आर ए भगत, सुमित राय, सुजय भट्टाचार्य, सोनी सेनगुप्ता, अरुण कुमार, विपिन जी, मुकुल मिश्रा, सुजाता बारिक, गीतश्री मुखर्जी आदि उपस्थित थे।