जमशेदपुरः जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आनन- फानन में परिजनों ने डाक्टर को बुलाया. जहां डाक्टर ने युवती को एमजीएम अस्पताल ले जाने की सलाह दी. परिजनों ने युवती को एमजीएम में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज किया गया. (नीचे भी पढ़े)
फिलहाल युवती खतरे से बाहर है. इस संबंध मे युवती की मां ने बताया कि वह खेत में काम करने गयी थी. काम खत्म करने के बाद घर पहुंची तो युवती की स्थिति देख परेशान हो गयी. स्थानीय डाक्टर को बुलवाया. स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने एमजीएम ले जाने की सलाह दी. युवती किस कारण से आत्महत्या करने का प्रयास किया, परिजनों बताने को तैयार नहीं है.