

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर छह निवासी 28 वर्षीय कमल कौर ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली. कमल की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इधर सूचना पाकर उसका पति अमन सिंह भी मौके पर पहुंचा. किसी तरह आग की लपटों को बुझाया गया और उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. एमजीएम अस्पताल में स्थिति गंभीर होता देख कमल को टी एम एच रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर कमल के परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घटना का आरोप अमन सिंह पर लगाया. घायल की मां निम्मो कौर ने बताया कि अमन की पहली पत्नी को उसके मार दिया था, दूसरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद अमन ने उसकी बेटी को भगाकर जुलाई 2020 में शादी कर ली थी. उनका कहना है कि अमन ने ही उनकी बेटी को मारने के लिए केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
