जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर निवासी आनंद प्रकाश भगत ने अपने घर के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह बिष्टुपुर बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर रहे है. बताया जाता है कि मंगलवार को महावीर जयंती की सरकारी छुट्टी थी. वे अपने घर पर ही थी. बताया जाता है कि वे अपने घर पर रह रहे थे. वे बाथरुम गये, फिर काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक लोगों ने दरवाजा खटखटाया, जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा तोड़कर उनको बाहर निकाला. वे फांसी पर लटके हुए थे. (नीचे भी पढ़ें)
परिजनों ने उनको नीचे उतारा और उठाकर टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि वे हाल के दिनों में काफी दबाव में थे. बैंक की ओर से उनको दस्तावेज को जमा करने और कागजी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. परिजनों ने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया और बैंक प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उन पर अतिरिक्त दबाव बनाया गया, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने कहा है कि वे लोग पुलिस से शिकायत करेंगे और एक एफआइआर भी दायर करेंगे कि आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया है.