जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास के निर्माणाधीन भवन में आदित्यपुर निवासी 33 वर्षीय मनोज दास ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना शुक्रवार की है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक मनोज मूल रुप से भुइयांडीह इंद्रानगर का रहने वाला था. फिलहाल वह अपने परिवार संग आदित्यपुर में रह रहा था. वह पीएम आवास में मजदूरी करता था. इस संबंध में पत्नी सुनीता दास के आवेदन पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. सुनीता ने पुलिस को बताया था कि मनोज काफी कर्जदार था. इसे लेकर ही वह कुछ दिनों से परेशान था. कर्ज के कारण ही उसने आत्महत्या की है.