जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा अंजलि कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने अपने घर में फांसी लगाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुक्रवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अंजलि गोविंदपुर के विग इंग्लिश स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी. (नीचे भी पढ़ें)
उसके पिता वीरेंद्र तार कंपनी में ठेकाकर्मी है. पिता वीरेंद्र ने बताया कि अंजलि गुरुवार की दोपहर स्कूल से घर आई थी. घर आने के बाद सभी ने मिलकर खाना खाया. अंजलि की मां सुशीला काम से बाहर चली गयी थी. जबकि बेटा खाना खाने के बाद सो गया था. शाम को जब किसी ने अंजलि को नहीं देखा तो सभी उसे ढूंढते हुए छत पर गए. छत पर अंजलि ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली थी. शुक्रवार को पुलिस अंजलि के घर पहुंची और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है.