

जमशेदपुर:जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह लाइन नंबर 6 स्थित नाजिर मंजिल अपार्टमेंट निवासी मोहम्मद शमशेर की पत्नी उरमा खातून (45) ने बुधवार की सुबह अपने फ्लैट के छठे तले से कूदकर आत्महत्या कर ली. इधर उनके जमीन पर गिरने से बहुत जोर की आवाज हुई. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी देते हुए पति शमशेर ने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है थी. आज ही उसे इलाज के लिए वेल्लोर ले जाना था. पहले वे लोग ट्रेन से कोलकाता जाते और फिर वहां से हवाई जहाज के रास्ते वेल्लोर जाना था. उन्होंने बताया कि वे दुबई में काम करते हैं और पत्नी को इलाज के लिए ले जाने के लिए 3 दिन पहले ही शहर आए हैं. संभवत पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से उसने ऐसा किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
