जमशेदपुर:जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर दो निवासी शेखर राव ने अपने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात की है. घटना की जानकारी मिलने पर पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से शेखर को फंदे से उतारा और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शेखर शहर के चिन्मया विद्यालय और एमएनपीएस में म्यूजिक टीचर थे. लॉकडाउन में उनका काम छूट गया था जिससे वह कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 10 बजे शेखर अपने घर के छत पर गए. पत्नी तुलसी ने जब छत पर जाकर देखा तो शेखर फंदे से झूल रहे थे. सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
[metaslider id=15963 cssclass=””]