
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर गांधी रोड में दुर्गेश ठाकुर (23) नामक युवक ने अपने कमरे में फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी. उसके पिता का नाम रघुवीर ठाकुर है. उनके मुताबिक दुर्गेश टिनप्लेट कंपनी में ठेकेदारी में काम करता था. वह नशे के सेवन का आदी है. गुरूवार की दोपहर करीब दो बजे वह नशे की हालत में घर पहुंचा. उसके बाद सीधे अपने कमरे में चला गया. जब काफी देर बाद भी वह कमरे से नहीं निकला तो शाम करीब पांच बजे उसके बड़े भाई किशन ने पिता को सारी बात बताई.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने पहले कमरे का दरवाजा खटखटाया. फिर भी भीतर से कोई आवाज नहीं आने पर दोनों ने वेंटिलेटर से झांकर कमरे के भीतर देखा तो जैसे उनके होश उड़ गए. दुर्गेश फंदे से झूलता पाया गया. उसके बाद परिजनों ने सिदगोड़ा पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही दुर्गेश को फंदे से उतारकर तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.