
जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत मखदमपुर से सटे सालगाझड़ी में ट्रेन से कटकर मरनेवाले युवक की पहचान गोलमुरी के टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक लाइन नंबर-26 निवासी विश्वनाथ साहू (38) के रूप में की गई है. उसके पिता का नाम कन्हैया लाल साहू है. पुलिस ने मृतक का आधार कार्ड बरामद किया है. उसी के आधार पर उसकी पहचान की गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि परसुडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि सालगाझड़ी के पास रेल लाइन पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा है. पुलिस की अब तक की जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है. आगे मामले की जांच जारी है.
