जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड में विजया ग्रीन अपार्टमेंट में बैंक मैनेजर किधर में काम करने वाली महिला 55 वर्षीय सरस्वती देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना गुरुवार की शाम की है. बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी जब शाम को घर लौटे तो सरस्वती का शव फंदे से लटका पाया. इसके बाद उसे उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बैंक मैनेजर की पत्नी भी बैंक में ही काम करती है. इसीलिए अपने 8 साल के बच्चे की देखरेख के लिए सरस्वती देवी को घर पर रखा गया था. सरस्वती देवी ने फांसी क्यों लगाई है. अभी तक इसका कारण सामने नहीं आया है. उलीडीह थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों को खंगालने में जुटी हुई है.