
जमशेदपुर:जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत इस्लाम नगर में एक माह पहले जिस कमरे में पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, उसी कमरे में पत्नी के कपड़े से पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम मोहम्मद सोहेल है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे सोहेल को रात के खाने के लिए उसे ढूंढते हुए उसके कमरे में गए, कमरा अंदर से बंद होने पर कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया. दरवाज़ा तोड़ते ही परिजनों ने देखा कि सोहेल फंदे से झूल गया है. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सोहेल की पत्नी आसिया परवीन ने एक माह पहले उसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद आसिया के भाई अरबाज ने दहेज हत्या का मामले दर्ज दरवाया था, तब से ही सोहेल काफी परेशान रहा करता था. रविवार को उसने कमरे में अपनी पत्नी के नाइटी से पंखे के सहारे फांसी लगा ली.