जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई फाटक और ओवरब्रिज के बीचोबीच रेलवे लाइन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की है. जैसे ही उन्होंने देखा कि ट्रेन आ रहा है तो वह व्यक्ति आगे गया और रेलवे ट्रैक पर सो गया. सोने के बाद ट्रेन उसको पार कर गया, जिसके बाद वह दो टुकड़ों में बंट गया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना, जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस पहुंची, जिसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. जुगसलाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी की गयी है. अब तक अधेड़ व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है.