जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाडी के पास नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम ज्योति मुंडा था, उसने गोलपहाडी के पास रहने वाले रोहन गोप के साथ 15 दिनों पहले ही प्रेम विवाह किया था। घटना शुक्रवार रात की है।
परिजनों को इसकी जानकारी शनिवार सुबह हुई। ज्योति ने घर पर रस्सी के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। इस घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष की ओर से परसुडीह थाना में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ज्योति ने 15 दिनों पहले ही रोहन से प्रेम विवाह किया है। शादी के बाद से दोनों गोलपहाडी के पास रहते थे। शादी के बाद से ही रोहन ज्योति के साथ मारपीट करने लगा जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।