Jamshedpur suicide- जमशेदपुर में तीन आत्महत्या की घटना, 1. गोविंदपुर में युवक ने मौत को गले लगाया, मोबाइल जब्त, कारणों का पता लगा रही पुलिस, 2. बर्मामाइंस में नशेड़ी ने की आत्महत्या, 3. सितारामडेरा में युवक ने की आत्महत्या, ब्राउन शुगर की थी लत

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना के भोला बगान रोड नंबर 12 में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. मृतक प्रिंस कुमार (18) ने फंदे के सहारे फांसी लगायी है. प्रिंस ने बीती रात ही आत्महत्या की थी, लेकिन उसके परिजनों को इसका पता सुबह लगा. घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर आगे की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग छोटा गोविंदपुर में किराये के मकान में रहते है. जहां मकान मालिक बीते एक हफ्ते से बाहर गया हुआ था. वहीं उनकी घर की देख -भाल के लिए रोज की तरह उसका बेटा प्रिंस उनके घर पर सोता था. वे लोग दो मंजिला मकान में उपर किराये पर रहते थे. जब प्रिंस सुबह नहीं आया तो उसके पिता को उसकी आत्महत्या की सुचना मिली. सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने प्रिंस की मोबाइल जब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया. प्रिंस आत्महत्या किन कारणों से की यह अभी पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार प्रिंस परिवार के साथ भोला बगान में दो मंजिला भवन में किराये पर रहता था. मकान मालिक नीचे रहते हैं. मकान मालिक कुछ दिनों से अपने गांव गए हुए हैं और प्रिंस उन्हीं के मकान में रह रहा था, ताकि घर में रात में चोरी की घटना नहीं घटे. रोज की तरह प्रिंस शुक्रवार रात भी खाना खाके सोने के लिए मकान मालिक के कमरे चला गया. आज सुबह जब देर तक वह नहीं जगा तो घर वाले उसे जगाने गए. तब देखा कि वह फंदे से लटक रहा है, जिसके बाद शोर मच गया. आसपास के लोग भी जुट गए. प्रिंस ने पर्दा के सहारे सीलिंग फैन से फांसी लगाई थी. उसने फांसी किन कारणों से लगाई, पिता प्रदीप मिश्रा और अन्य सदस्य कुछ नहीं बता पा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है. (नीचे भी पढ़ें)

बर्मामाइंस में नशेड़ी ने की आत्महत्या
बर्मामाइंस थाना अंतर्गत रघुवर नगर में 31 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना बीते दोपहर की है. परिजनों ने बताया कि मृतक 407 वाहन चलाता था. वह दिन रात नशे में रहता था. वह पंचवटी मंदिर में गंजेड़ियों के साथ गांजा पीता था. उस दिन भी वह गांजा पीकर घर में कमरे में आकर सो गया. जब उसे खाना खाने के लिए बुलाया गया तो परिजनों ने देखा की वह गमछा के सहारे फंदे से लटका है. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)

सीतारामडेरा में युवक ने की आत्महत्या
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईयांडीह चंडीनगर में युवक राजा दास ने बीती रात आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूछताछ की तो मृतक के पिता ने बताया कि वह ब्राउन शूगर पीने का आदि था. वह छह माह पूर्व इसी नशा के कारण जेल जा चुका है. वहीं वह 10 दिन पहले जेल से छुटकर आया था. ब्राउन शुगर नहीं मिलने के कारण वह परेशान रहता था. जिसके बाद बीती रात उसने आत्महत्या कर ली.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!