जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा निवासी 34 वर्षीय नकुल प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार तड़के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजन जगे तो नकुल को कमरे में फंदे से लटका पाया. इसके बाद घर में मातम पसर गया. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजवाया. परिजनों से आत्महत्या के कारणों की भी जानकारी ली. नकुल ने गमछा के सहारे फांसी लगाई थी. बताया जाता है कि नकुल पेशे से कनवाई चालक था. गुरुवार को ही उसके भाई कृष्णा गुप्ता का छेका हुआ था. उसके बाद रात तीन बजे तक परिजनों ने उसे जगे देखा था. उसके बाद सभी सोने चले गए. सुबह में उसे फंदे में लटका पाया गया. पुलिस के अनुसार मृतक शराब का आदी था.