जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के पास सफाई कर्मियों के बीच नाश्ता का वितरण किया गया. साथ ही गोलमुरी पुलिस चौकी के पास 30 से अधिक चार पाहिया वाहन चालकों के बीच कार डस्टबिन का वितरण किया गया. इस दौरान आम लोगों को यह संदेश दिया गया कि लोग अपना कचरा इधर-उधर ना फेंक कर डस्टबिन में ही डालें. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर शाखा अध्यक्ष निशा सिघल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हम जहां रह रहे हैं या फिर जिस रास्ते से गुजर रहे हैं, उसको भी स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है. कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष निशा सिघल के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इसे सफल बनाने में सचिव कविता अग्रवाल,कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष उषा चौधरी एवं सदस्य बिंदिया नरेड़ी आदि का योगदान रहा.