क्राइमजमशेदपुर के चोरों के हौसले बढ़े, जिला पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर...
spot_img

जमशेदपुर के चोरों के हौसले बढ़े, जिला पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर दुकान का छत काट कर लाखों का माल उड़ाया

राशिफल

जमशेदपुर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. जहां जिला पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर देर रात चोरों ने एक दुकान  को अपना निशाना बनाया और दुकान में रखे लाखों रुपए के कीमती सामानों पर हाथ साफ किया. वैसे चोर दुकान के छत का शटर काटकर भीतर प्रवेश किया और दुकान में रखे सारे कीमती सामान ले उड़े. दुकानदार के अनुसार इससे पूर्व चार बार चोरों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि जिला पुलिस मुख्यालय के समीप स्थित जुबिली पार्क के समीप यह दुकान है. जहां दर्जनों  दुकानदार भगवान भरोसे कारोबार करने को विवश हैं. दुकानदार की अगर मानें तो दिन में तो पुलिस नजर आती है, लेकिन रात को कहीं पुलिस का अता पता नहीं रहता है. अब सवाल यह उठता है, कि जब जिला पुलिस मुख्यालय के सामने ही व्यवसाई सुरक्षित नहीं तो शहर के सुदूरवर्ती इलाकों में क्या आलम होगा इसका अंदाजा आप स्वयं लगा सकते हैं. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को भी चोरों द्वारा नोच दिया गया जिससे उनकी पहचान न हो सके.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!