
जमशेदपुर : पांच सौ साल के लंबे संघर्ष और रामभक्तों के बलिदान के बाद तीर्थ नगरी अयोध्या में राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ. वहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन होने के बाद अब जोर- शोर से अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दीपावली के मौके पर राम भक्तों की ओर से पांच लाख 51 हजार दीए जलाए जा रहे हैं. इधर जमशेदपुर में भी सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर धाम में भव्य राम मंदिर का निर्माण सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से कराई गई है. जिसके संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं.
इसी साल इस राम मंदिर का भी प्राण प्रतिष्ठा हुआ है. वही आज से यहां भी 3 दिनों का दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ. जिसका विधिवत शुभारंभ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. यहां भी अगले 3 दिनों तक राम भक्तों द्वारा दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.