

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में सरयू राय के समर्थक सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से इस साल भी जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है. सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक सह अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी गयी. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुट ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी ने जन्माष्टमी कार्यक्रम को रद्द करने की घोषणा की थी. लेकिन इन लोगों ने कहा है कि 30 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. शाम 6.30 बजे से भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. कोरोना का गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर परिसर में इसका आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सरयू राय उपस्थित होंगे जबकि कई समाजसेवी हिस्सा लेंगे. संवाददाता सम्मेलन में चंद्रगुप्त सिंह के साथ वरीय उपाध्यक्ष संजीव आचार्य, महासचिव संतोष कुमार यादवर, कोषाध्यक्ष सरयू गोसाई, एसएन शुक्ला, दीनानाथ पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, भूषण दुबे, ईश्वर दयाल तिवारी, बबलू कुमार, कमलेश मिश्रा, धनंजय सिंह, नंदिता सरकार, निमी सिंह, प्रदूम्न सिंह, बरना नामता समेत अन्य लोग मौजूद थे.
