जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के गुट के लोगों का कब्जा हो गया है. शुक्रवार को सरयू राय गुट के चंद्रगुप्त सिंह की अध्यक्षता वाली सूर्य मंदिर कमेटी की बैठक आहूत की गयी थी. इस मीटिंग में तय हुआ कि 11 मार्च को शिवरात्रि का आयोजन धूमधाम के साथ किया जायेगा. लेकिन इस बीच कमेटी के लोगों को यह जानकारी हुई कि सूर्य मंदिर परिसर में एक मार्च से पार्क को खोला गया है और वहां लोगों से पैसे वसूले जा रहे है. (पूरी खबर नीचे पढ़ें)
इसके अलावा यह भी जानकारी मिली कि चिल्ड्रेन पार्क को शिफ्ट किया जा रहा है. इसके बाद सूर्य मंदिर कमेटी के महासचिव समेत तमाम लोग मंदिर परिसर में बने काउंटर में गये और देखा कि सही में वहां पैसे की वसूली की जा रही है. इसके अलावा पार्क के चिल्ड्रेन पार्क की शिफ्टिंग का काम चल रहा है. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू किया और काउंटर को बंद कर दिया. वहां पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई वाली कमेटी के दफ्तर पर भी ताला लगा दिया गया. इन लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल एसडीओ समेत तमाम पदाधिकारियों की जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और कार्यालय परिसर में ताला लगा दिया. (पूरी खबर नीचे पढ़ें)
इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी का पहले से संचालन पूर्व सीएम रघुवर दास और उनके लोगों द्वारा की जाती है. जमशेदपुर पूर्वी में सरयू राय के जीतने के बाद वहां की कमेटी पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सूर्य मंदिर कमेटी के महासचिव रह चुके चंद्रगुप्त सिंह ने अपनी नयी कमेटी बनायी. इस कमेटी में सरयू राय की टीम के सारे लोगों को शामिल किया गया. (पूरी खबर नीचे पढ़ें)
इसके बाद से दो कमेटी की मीटिंग यहां होती रहती है. सरयू राय की टीम का आरोप है कि इस मंदिर को निजी संपत्ति बनाकर रघुवर दास की कमेटी ऑपरेट कर रही है, जबकि यह सार्वजनिक संपत्ति है. इन लोगों ने मंदिर से अवैध कमायी करने का भी आरोप लगाते हुए अपनी कमेटी को ही सही करार दिया है. फिलहाल, इस मसले को लेकर माहौल गर्मा गया है. हालांकि मंदिर परिसर के भीतर संचालित गतिविधियों की प्रशासनिक जिम्मेदारी जिला प्रशासन के पास है. (पूरी खबर नीचे पढ़ें)
आज ही वर्तमान कमेटी ने यहां बैठक कर महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. वैसे इस विवाद के बाद आगे क्या होता है, इस पर हमारी निगाह बनी रहेगी. फिलहाल वर्तमान कमेटी ने मंदिर के मुख्य गेट छोड़ सभी गेट बंद कर चाबी अपने पास रख लिया है.