jamshedpur suspected death of businessmen – रांची के करोड़पति कारोबारी की जमशेदपुर के एक होटल में रहस्यमयी मौत, युवती के साथ पति बनकर रह रहा था कारोबारी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित होटल देवदूत में रांची के करोड़पति कारोबारी अश्विनी जायसवाल की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है. अश्विनी जायसवाल की उम्र 27 वर्ष बतायी जा रही है. वह रांची के लालपुर का रहने वाला था. मौत की पुष्टि करने के लिए उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. होटल में उसके साथ एक युवती भी थी. युवती सरायकेला के गम्हरिया के साईंनगर की रहने वाली है. होटल के स्टाफ का कहना है कि कारोबारी ने युवती को अपनी पत्नी बताया था और 11 दिनों से होटल में ठहरा हुआ था. (नीचे भी पढ़ें)

घटना की जानकारी मिलने के बाद साकची पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. युवती का कहना है कि बुधवार की देर रात ही कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई थी. इस बीच उसने आदित्यपुर थाने को फोन भी किया था. लेकिन पुलिस ने कहा कि मामला साकची थाने का है. गुरुवार की सुबह 9:30 बजे कारोबारी की हालत काफी बिगड़ गई और वह चिल्लाने लगी. इसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गया. बताते हैं कि कारोबारी युवती के साथ बीएमडब्ल्यू पर होटल पहुंचा था. घटना की सूचना कारोबारी के परिवार के लोगों को दे दी गई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!