जमशेदपुर के टेलर मास्टर मोइन अन्सारी ने इटली में हुए 38 वें वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ मास्टर टेलर्स में जीता द्वितीय पुरस्कार, भारत को पहली जीत दिलाने वाले बने मोइन

राशिफल

विजेता टेलर मोइन अंसारी.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के द रेमंड शॉप के मास्टर टेलर मोइन अन्सारी ने 38 वें वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ मास्टर टेलर्स में आयोजित गोल्डन फिंगर प्रतिस्पर्धा में द्वितीय पुरस्कार जीत कर भारत को इस प्रतिष्ठित वैश्विक स्पर्धा में पहली बार जीत दिलाई है. इस महीने की शुरुआत में इटली के वेरोना में हुई प्रतियोगिता में हॉन्गकॉन्ग, इटली, मलेशिया, रोमानिया, साउथ कोरिया और ताइवान जैसे 22 से भी अधिक देशों से विश्व के 250 बड़े मास्टर टेलर्स ने हिस्सा लिया था. रेमंड के ‘कौन बनेगा मास्टर स्टाइलिस्ट’ प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ष के विजेता मोइन अन्सारी को वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया गया था. मोइन अन्सारी और 22 देशों के 8 अन्य मास्टर टेलर्स को इस वैश्विक प्रतियोगिता में अपने-अपने देशों के प्रतिनिधी के रूप में चुना गया था. मात्र तीन घंटों में अपने हाथों से दो बटन होल्स और एक फ्लॉवर होल बनाने का कार्य उन्हें दिया गया था. रोमानिया, कोरिया, ताइवान और भारत के सम्मानित ज्यूरी सदस्यों ने इस प्रतियोगिता का जजमेंट किया. होल्स की रचना, काम की सफ़ाई, कुशलता और उनके व्यावहारिक उपयोग इन निष्कर्षों के आधार पर विजेताओं को चुना गया. इटली के वेरोना शहर में 3 अगस्त से 8 अगस्त के बीच 38 वें वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ मास्टर टेलर्स (डब्ल्यूएफएमटी) का आयोजन किया गया था. हर दो सालों में एक बार होने वाले इस सम्मेलन में दुनिया भर के नामचीन टेलरिंग कारीगर शामिल होते हैं. भारत में आयोजित किया जाने वाली एकमात्र मास्टर टेलर टैलेंट प्रतियोगिता केबीएमएस के अगले सीजन के लिए एंट्रीज आमंत्रित की जा रही हैं. टेलर कारीगरों में छिपी हुई कला और कौशल्यताओं को ढूंढना और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने का अवसर प्रदान करना, पूरी दुनिया को भारतीय टेलर्स की कारीगरी की पहचान कराना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है. इस भारी सफलता पर गर्व और ख़ुशी जताते हुए मोइन अन्सारी ने बताया कि टेलरिंग उनका जूनून है. इटली में 38 वें वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ मास्टर टेलर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भारत के प्रतिनिधि के रूप में रेमंड ने मेरा चुनाव किया इसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूँ. ऐसा स्वर्ण अवसर जीवन में सिर्फ एक ही बार मिलता है और वो मुझे मिला इसकी मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है. इससे मुझे दुनिया के विभिन्न देशों से आए हुए प्रोफेशनल्स के साथ जुड़ने का मौका मिला, इतना ही नहीं, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कारीगरी का सम्मान करने का अवसर भी मुझे प्राप्त हुआ. इस प्रतियोगिता से मेरी कला पर मेरा विश्वास और अधिक दृढ़ हुआ और मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि मैंने अपनी कला से भारत की शान बढ़ाई. रेमंड के सहयोग और विश्वास के बिना यह बिलकुल भी मुमकिन नहीं था. इससे मुझे और भी आगे बढ़ने की और देश के लिए कई और सम्मान जीतने की प्रेरणा मिली है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!