खबरJamshedpur talented youth : जमशेदपुर के होनहार युवक मोनू का आइआइएम बेंगलुरु...
spot_img

Jamshedpur talented youth : जमशेदपुर के होनहार युवक मोनू का आइआइएम बेंगलुरु में पीएचडी के लिए चयन, टाटा स्टील में ठेका मजदूर हैं कदमा के अत्यंत साधारण परिवार में जन्मे मोनू के पिता

राशिफल

जमशेदपुर :  जमशेदपुर के होनहार युवक का आइआइएम बेंगलुरु में पीएचडी के लिए शोधार्थी के रूप में चयन हुआ है. आर्थिक दृष्टि से अत्यंत साधारण परिवार के इस 26 वर्षीय होनहार युवक मोनूलाल रजक को बेंगलुरु आइआइएम ने उन्हें पत्र लिख कर चयन की सूचना दी है. (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर के कदमा रामजनम नगर निवासी मोनू लाल रजक आर्थिक दृष्टि से कमजोर अति दलित परिवार से संबंध रखते हैं. उनके पिता राजकिशोर रजक (राजू) टाटा स्टील में ठेका मजदूर के रूप में काम करते हैं एवं परिवार में पुश्तैनी कपड़ा धुलाई का काम भी होता है. (नीचे भी पढ़ें)

मोनू आइआइएम में चयन से पूर्व रांची केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्रबंधन की शिक्षा प्राप्त की जबकि उससे पूर्व उन्होंने ओड़िशा के रेवेंसा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. यही नहीं मोनू ने जमशेदपुर स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में कुछ समय तक एसिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अद्यापन का कार्य भी किया है

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!