jamshedpur- मानगो में तंजीम अहले सुन्नत व माइनारटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ने भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग, फूंका पुतला

राशिफल


जमशेदपुर: मानगो के गांधी मैदान में शुक्रवार की शाम एक सभा का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में गुस्ताखी करने वाले भाजपा नेता नवीन जिंदल और भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. यह सभा तंजीम अहले सुन्नत और माइनारटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की तरफ से आयोजित की गई थी. फ्रंट के अध्यक्ष बाबर खान ने कहा कि मुसलमान पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता.उन्होंने कहा कि जब तक नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज की सभा बड़े पैमाने पर होनी थी. लेकिन रांची में हुए बवाल को देखते हुए उन्होंने इसे छोटा रुप दिया गया. छोटे पैमाने पर सभा कर गुस्ताखों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि उनकी जिला प्रशासन से बात हुई है. जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि 16 जून के बाद कभी भी सभा करें. प्रशासन इसका पूरा इंतजाम करेगा. कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवकों ने भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा और भाजपा नेता नवीन जिंदल का पुतला फूंका. यहां को देखते हुए पुलिस चाक-चौबंद थी. गांधी मैदान के चारों तरफ पुलिस लगा दी गई थी,इसके अलावा मानगो थाने के पास वज्र वाहन भी तैनात किया गया था.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!